News Room Post

Corona: कोरोना के कोहराम से दिल्ली हुई बेहाल, संक्रमण दर पहुंची 35.02 प्रतिशत

delhi corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से हालत बिगड़ती जा रही है तो वहीं दिल्ली में इसकी संक्रमण दर की रफ्तार काफी तेज हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना की संक्रमण 35.02 फीसदी दर्ज की गई। वहीं इस वायरस से मरने वालों की बात करें तो दिल्ली में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 380 लोगों ने जान गंवा दी है। वहीं एक दिन कोरोना के 20,201 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा देखें तो ये एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 14,628 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

वहीं सोमवार को दिल्ली में अप्रैल महीने में सबसे कम टेस्टिंग हुई। माना जा रहा है कि इसी वजह से दिल्ली में एक दिन में 20 हजार के आसपास ही मामले आए। वहीं संक्रमण दर की बात करें तो दिल्ली में बीते दिन 35.02 फीसदी दर्ज हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे में 57,690 कोरोना टेस्ट हुए जो अप्रैल के महीने में हुए टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है।

वहीं 11 अप्रैल को दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,14,288 टेस्ट हुए थे। देश की राजधानी में सक्रिय मरीज़ो की संख्या 92,358 है। बता दें कि देश की राजधानी में संक्रमण के कुल आंकड़े 10,47,916 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 22,055 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 9,40,930 हो गया है।

Exit mobile version