News Room Post

Corona Update India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,222 नए केस, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

Coronavirus

नई दिल्ली। मंगलवार को भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में कोविड के 31,222 नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देशभर में कोरोना के 31,222 नए केस सामने आए हैं। इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,30,58,843 हो गई। वहीं एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 290 दर्ज की गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 42,942 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,22,24,937 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,92,864 है।

केरल में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। हालांकि, कोविड के दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 19,688 नए मामले आए है, जबकि 135 लोगोंं की मौत हुई हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोनावायरस के लिए 15,26,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,31,89,348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 1.13 करोड़ डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 69.90 करोड़ हो गया है।

Exit mobile version