News Room Post

Coronavirus update: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 86,508 नए मामले, 1,129 लोगों की मौत

corona india

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,129 लोगों की जान चली गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में8 6,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,129 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 57 लाख के ऊपर पहुंच गई है। देश में कुल कोविड मामले 5,732,519 हो गए हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 है जबकि 46,74,988 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं 91,149 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

हालांकि कोरोना के नए मामले जिस संख्या में आ रहे हैं उससे ज्यादा लोग अब रोजाना ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 87 हज़ार 374 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल 46 लाख 74 हज़ार 987 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट 81.55 फीसदी हो गया है।

Exit mobile version