News Room Post

देश में 1 लाख 90 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, अबतक 5394 लोगों की मौत

Corona Update

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 8,392 नए मामले सामने आए हैं जबकि 230 लोगों ने अपनी जान गवा चुके हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल 190535 केस हैं. जबकि 5394 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब कोरोनावायरस के 93322 एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र में अब तक राज्य में 67655 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसमें से 36040 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 29329 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2286 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19844 कुल मामले हैं, जिसमें से 10893 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 8478 लोग ठीक हो चुके हैं। 473 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 8089 मामलों में 2897 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 4842 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 350 लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version