News Room Post

कोरोनावायरस का कहर : शख्स ने अस्पताल में की आत्महत्या, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

चेन्नई। देश में कोरोना के प्रकोप के चलते लॉकडाउन है। इसके बावजूद लगातार कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। अब तक 7000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच तमिलनाडु से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है।

दरअसल, अरियालुर में एक60 वर्षीय कोरोना संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद संदिग्ध को अरियालुर के सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उसने आत्महत्या कर ली।

केरल से लौटने के बाद उस शख्स को बुखार और खांसी के लक्षण दिखाई देने लगे, जिसके बाद उसे 6 अप्रैल को अरियालूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती उस शख्स का 7 अप्रैल को टेस्ट कराया गया था। बता दें कि शख्स कि कोरोना रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 1035 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। भारत में 24 घंटों के दौरान बढ़े संक्रमित मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Exit mobile version