नई दिल्ली। दिल्ली के बाद अब कोरोना ने गुजरात के अहमदाबाद में भी तेजी के साथ अपना पैर पसारना फिर से शुरू कर दिया है। बता दें कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने फैसला किया है कि, रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू रहेगा। बता दें कि यह नाइट कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा। गौतरलब है कि इस आदेश के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और मास्क लगाने की अपील की गई है।बता दें कि दिवाली के बाद से ही अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना के हालात पर नजर रखी जा रही है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट जैसे शहर में दिवाली के दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों की बात मानी है।
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद शहर में 550 संजीवनी रथ, 900 मोबाइल मेडिकल वैन और 150 धनवंतरि रथ के जरिए लोगों को घर बैठे मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। अहमदाबाद शहर के 200 स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। अकेले अहमदाबाद शहर में अब तक 1,80,000 लोगों को डोर-टू-डोर सर्वे हो चुका है।
बता दें कि गुरुवार को गुजरात में एक ही दिन में कोरोना वायरस के करीब 926 नए मामले सामने आये। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1 लाख 90 हजार से अधिक हो गई है।