News Room Post

अब भोपाल से आई अच्छी खबर, सारी रिपोर्ट निगेटिव, भारत में हार रहा है कोरोना

नई दिल्ली। कोरोना धीरे धीरे भारत में दम तोड़ता दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस बाबत आज एक अच्छी खबर आई। खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि आज भोपाल में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। जितनी भी रिपोर्ट आईं, सब की सब निगेटिव मिलीं।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। शिवराज ने लिखा- भोपाल के लिए खुशी और राहत भरी खबर है कि आज 102 लोगों की रिपोर्ट आई है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। आप सबको बधाई और यही आग्रह कि #COVID19 से डरें नहीं, अपितु जागरुकता के साथ इससे लड़ें। दिशा- निर्देशों का पालन करें और इस महामारी को परास्त करने में योगदान दें।

इस बीच लॉकडाउन फेज-2 में कुछ छूट मिलने से आम लोगों की मुश्किलें कम हुई हैं। जरूरत का सामान सब्जी और किराना आसानी से मिल रहा है। भोपाल में लोग लॉकडाउन का पालन करते दिखाई दे रहे हैं।

भोपाल में एक भी नया केस न मिलने की ये खबर इसलिए भी उत्साह बढ़ाने वाली है क्योंकि संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो चुका है। एक सप्ताह पहले यह 9वें नंबर पर था।

Exit mobile version