News Room Post

Covid: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना और ओमिक्रॉन के वैरिएंट ने देश में तीसरी लहर का अंदेशा पैदा कर दिया है। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मरीज बढ़कर 1534 हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 460 और दिल्ली में 351 केस हैं। उधर, करीब 3 महीने बाद देश में एक ही दिन में 20 हजार से ज्यादा मामले कोरोना के मिले। मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मरीज 48 घंटे में दोगुने हो गए। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गुजरात में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। वहीं, शनिवार को देश में कोरोना से 406 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा 353 मौतें केरल में हुई हैं।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9170 मरीज मिले। मुंबई में ही 6347 नए केस मिले हैं। यहां संक्रमण की दर 13.2 प्रतिशत हो गई है। मुंबई में अब कोरोना के 7,50,158 केस हो गए हैं। हालत ये है कि महाराष्ट्र में 10 से ज्यादा मंत्री और कम से कम 20 विधायक भी कोरोना पीड़ित हैं। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2716 नए मामले मिले। ये एक दिन पहले के आंकड़ों से 51 फीसदी ज्यादा हैं। पश्चिम बंगाल में 4512 नए कोरोना मरीज मिले हैं। गुजरात में 1069 केस मिले। इन सारी जगह कोरोना के दोगुने होने की दर इस बार बहुत तेज है।

कर्नाटक की बात करें, तो यहां शनिवार को 1033 नए कोरोना मरीज मिले हैं। केरल में 2435 मरीज मिले। तमिलनाडु में 24 घंटे के दरमियान 1489 नए केस मिले हैं। यूपी में भी कोरोना के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ने लगी है। शनिवार को यूपी में 383 नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही बीते 6 दिन में मरीजों की तादाद बढ़कर 9 गुना हो गई। इससे पहले यूपी में 27 दिसंबर 2021 को 40 मरीज मिले थे। जून 2021 में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस यूपी में मिले थे। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे में अपने अफसरों को टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाने के साथ ही वैक्सीनेशन को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार अब घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करने का काम भी कर सकती है।

Exit mobile version