News Room Post

कोरोना का कहर पहुंचा श्रीनगर, 65 साल के बुजुर्ग की मौत

अधिकारी ने जानकारी दी कि, मरने वाले बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी संक्रमित हुए हैं। बता दें कि श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके के 65 वर्षीय शख्स की बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है।

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, और बढ़ती ही जा रही है तो वहीं कोरोनावायरस की दस्तक श्रीनगर तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि श्रीनगर में कोरोना से पहली मौत हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि श्रीनगर में 65 वर्ष के बुजुर्ग का निधन हुआ है।

अधिकारी ने जानकारी दी कि, मरने वाले बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी संक्रमित हुए हैं। बता दें कि श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके के 65 वर्षीय शख्स की बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है।

श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 से पहली मौत की दुखद खबर साझा करने के साथ मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के प्रति हैं। हम आपके साथ हैं और आपका दुख समझते हैं।’’ सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने भी टि्वटर पर मौत की खबर की पुष्टि की। कंसल ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण श्रीनगर के हैदरपुरा के 65 वर्षीय शख्स की

Exit mobile version