News Room Post

कोरोनावायरस : लॉकडाउन का दिखा असर, दिल्ली-NCR के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के देशबंदी की घोषणा की हुई है जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। मगर दिल्ली-एनसीआर में ये लॉक डाऊन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।

सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद होते ही प्रदूषण का स्तर भी घटकर सामान्य स्तर पर आ चुका है। इसका नतीजा ये हुआ है कि जो पॉल्यूशन का लेवल दिल्ली-एनसीआर में कभी 600 को पार कर जाता था वो आज महज 72 ही रह गया है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा एकदम से साफ हो गई है।

गौरतलब है कि बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छ हवा की उपलब्धता नहीं होने पर चिंता जताई थी। वित्त मंत्री ने 2020-21 की अवधि के लिए 4,400 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। मगर लॉक डाऊन के बाद दिल्ली और एनसीआर का प्रदूषण स्तर जो कभी 600 को भी पार कर जाता था अभ 72 के न्यूनतम स्तर तक रिकॉर्ड किया गया है।

Exit mobile version