News Room Post

Coronavirus India: देश में कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि, 24 घंटे में आए करीब 40 हजार मामले

corona india

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के पिछले साल नवंबर के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा करीब 40 हजार मामले दर्ज हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 39,726 मामले सामने आए हैं, जिससे अब मामलों की कुल संख्या 1,15,14,331 हो गई है। इससे पहले 28 नवंबर को 41,810 मामले दर्ज हुए थे। यह नौवां दिन है जब देश में कोविड के मामलों में लगाातार वृद्धि हो रही है। इसमें भी 3 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के कारण देश में अब तक 1,59,370 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। मामलों और मौतों के अलावा सक्रिय मामलों की संख्या भी डराने वाली है, जो कुछ ही दिनों में बढ़कर 2,71,282 पर पहुंच गई है।

वहीं एक दिन में 20,654 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल 1,10,83,679 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इस दौरान गुरुवार को देश में कुल 10,57,383 कोरोना परीक्षण किए गए।

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के बाद से अब तक में 3.9 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। वहीं गुरुवार को एक ही दिन में 17.83 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए गए।

Exit mobile version