News Room Post

Vaccine: कोरोना को मात देने में मिलने वाला है एक और हथियार, इस हफ्ते जायडस कैडिला की वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से अब निजात मिल गई है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां, अभी कोरोना के मामले अधिक संख्या में आ रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में 447 मौतों के साथ 35,499 नए कोरोना मामले सामने आए है। इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,19,69,954 हो गई। वहीं एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 447 दर्ज की गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 39,686 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,02,188 है। बता दें कि कोरोना के मामलों पर लगी रफ्तार के बाद अब देशवासियों को एक और अच्छी खबर मिली है।

सूत्रों के हवाले जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक Zydus Cadila की कोरोना वैक्सीन को इसी हफ्ते आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए अप्रूवल मिल सकता है। बता दें कि पिछले महीने जायडस कैडिला ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अपनी वैक्सीन जायकोव-डी के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी को लेकर आवेदन किया था। इसको लेकर कंपनी ने पिछले महीने जारी एक बयान में कहा था कि भारत में हमने 50 से अधिक केंद्रों पर अपने कोरोना की वैक्सीन के लिए क्लीनिकल टेस्टिंग की थी। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शरविल पटेल ने जानकारी दी थी कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद न सिर्फ व्यस्कों को, बल्कि उनसे कम उम्र के(12 से 18 वर्ष की आयु) किशोरों को भी इससे मदद मिलेगी। बता दें कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी कोरोना के खिलाफ एक प्लास्मिड DNA Vaccine है।

वहीं इससे पहले 7 अगस्त को भारत सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के मकसद से अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। इस कदम के बाद से जनता को कोरोना से लड़ने का एक और हथियार मिल गया है। हालांकि यह वैक्सीन लोगों तक कितनी कीमत में मिलेगी, इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, भारत में इस वैक्सीन की कीमत लगभग 1,862.44 रुपये हो सकती है। वहीं दूसरी कंपनियों के वैक्सीन की कीमत को देखें तो जॉनसन एंड जॉनसन के वैक्सीन की कीमत सबसे अधिक हो सकती है। बात करें कोविशील्‍ड की एक डोज की तो यह निजी अस्‍पतालों में 780 रुपये में लोगों के लिए उपलब्ध है। वहीं कोवैक्‍सीन की एक डोज 1410 रुपये में तो स्‍पूतनिक V के एक डोज की कीमत 1,145 रुपये है। ऐसे में साफ है कि अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन भारत में इन सबसे अधिक कीमत पर मिल सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है।

Exit mobile version