News Room Post

CBSE Result 2021 Dates: आज घोषित हो सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट (10th-12th Board Result) की घोषणा कर सकता है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा कर सकता है लेकिन कक्षा 10 के टेबुलेशन में हुई देरी के चलते अब सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजे एक या दो दिनों में आ सकते हैं।

ऐसे में छात्रों को 10वीं-12वीं के रिजल्ट जानने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखनी होगी। सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in है। ऐसे में छात्रों इस वेबसाइट पर समय-समय नजर बनाए रखने की जरुरत है।

सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट की बात की जाए तो कभी ये घोषित किए जा सकते हैं। इस बार रिजल्ट तैयार करने का प्रॉसेस और ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया अलग है। हालांकि, दोनो ही कक्षाओं के सीबीएसई रिजल्ट 2021 डेट का ऐलान बोर्ड द्वारा एक या दो दिनों किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

ऐसे करें डाउनलोड

सोशल मीडिया पर एक छात्र ने जानकारी शेयक की है, जिसके अनुसार, स्टूडेंट्स अपना डिजिटल सीबीएसई मार्कशीट/सर्टिफिकेट भारत सरकार के डिजीलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने मोबाईल नंबर से लॉगिन करना होगा। इसके अलावा पहली बार डिजिलॉकर विजिट करने पर अपने पिन या पीआईएन को रिसेट करना होगा।

Exit mobile version