News Room Post

रेलवे में 1273 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करना होगा अप्लाई

नई दिल्ली। अगर आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं और ये सोच रहे हैं कि ये आसान नहीं है तो आपको बत दें, ये बहुत ही आसान है। बता दें, पश्चिम मध्य रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी 2020 बंद कर दी जाएंगी।

पद का नाम :                पदों की संख्या :
एक्ट अप्रेंटिस                    1273

 

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या समकक्ष परीक्षा (12वीं परीक्षा प्रणाली) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य डिग्री या डिप्लोमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

महत्त्वपूर्ण तिथियां : 
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 15 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 14 फरवरी 2020

आयु सीमा : (01/01/2020)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 जनवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

 

Exit mobile version