News Room Post

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान, MBBS कोर्स में 5 सीटें Covid warriors के बच्चों के लिए होंगी रिजर्व

Covid Warriors: मेडिकल कॉलेज(Medica Collage) में एमबीबीएस(MBBS) सीटों में 5 सीट कोविड वॉरियर  के बच्चों के लिए आरक्षित होने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन(Dr Harshvardhan) ने यह घोषणा की है कि कोविड वॉरियर 'वह है जो जमीन पर काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में काम करने वाले नर्स या डॉक्टर हैं।

corona warriors harshvardhan

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा करने में जुटे कोरोना योद्धाओं को लेकर मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया है कि कोविड वारियर्स के बच्चों के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी यानी MBBS में पांच सीटें रिजर्व रहेंगी। सरकारी समाचार सेवा प्रसार भारती के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी साफ किया है कि आखिर कौन लोग कोविड वारियर्स के दायरे में आएंगे। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों में 5 सीट कोविड वॉरियर  के बच्चों के लिए आरक्षित होने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह घोषणा की है कि कोविड वॉरियर ‘वह है जो जमीन पर काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में काम करने वाले नर्स या डॉक्टर हैं। इनके बच्चों के लिए राष्ट्रीय कोटा में 5 सीट आरक्षित की गई हैं। मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाएगा।’

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने केन्द्रीय पूल एमबीबीएस/बीडीएस सीटों के तहत 2020-21 के लिए ‘वार्ड ऑफ Covid वारियर्स के उम्मीदवारों के चयन और नामांकन के लिए नई श्रेणी को मंजूरी दी। कोरोना योद्धाओं के प्रति एक सम्मान दिखाते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह उन सभी COVID योद्धाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की।’

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने फिक्की लेडीज ऑर्नाइडेशन के एक कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए इस श्रेणी के लिए पांच केंद्रीय पूल एमबीबीएस सीटें आरक्षित की गई हैं। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘छोटी-छोटी सावधानियों जैसे कि अच्छी क्वालिटी का मास्क पहन कर, सामाजिक दूरी बनाते हुए और हाथ की सफाई का ध्यान रख कर आप इस जानलेवा वायरस से अपनी रक्षा और दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं।’

Exit mobile version