News Room Post

NIRDPR recruitment 2021: ग्रामीण विकास मंत्रालय में आवेदन के लिए आज आखिरी दिन, 72 पदों पर निकली भर्ती

gvt job

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। ग्रामीण विकास मंत्रालय में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए ये खबर है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्तर के स्वायत्तशासी संस्थान – राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR recruitment 2021) में 72 पदों पर भर्ती निकली थी। जिसके लिए आवेदन की आज लास्ट डेट है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आज, 9 मार्च 2021 है।

बता दें कि इन सभी पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती होगी। जिसकी अवधि शुरू में एक साल होगी। हालांकि, बाद में इसे बढ़ा दी जाएगी। एनआईआरडीपीआर द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, 250 यंग फेलो, 250 क्लस्टर रिसोर्स पर्सन और 10 स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स के पदों पर भर्ती की जानी है।

इस आवेदन के लिए पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया है। इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए एनआईआरडीपीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो career.nirdpr.in है। इसके बाद उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version