News Room Post

IAF Agniveer Recruitment 2023: वायुसेना अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू हो रहा आवेदन, जानें पूरी डिटेल

IAF Agniveer Recruitment 2023: वायुसेना अग्निवीर में आवेदन करने से पहले यहां जान लीजिए आवेदन को लेकर महत्वपूर्ण बातें।

नई दिल्ली। सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वायुसेना में भर्ती को इच्छुक उम्मीदवार अब वायुसेना अग्निवीर बनने के लिए 27 जुलाई से आवेदन दर्ज कर सकेंगे। भारतीय वायुसेना की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। वायुसेना अग्निवीर की ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर 27 जुलाई 2023 से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। वायुसेना अग्निवीर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वायुसेना अग्निवीर में आवेदन करने से पहले यहां जान लीजिए आवेदन को लेकर महत्वपूर्ण बातें।

शैक्षणिक योग्यता
-आवेदक का गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी के साथ-साथ 12वीं में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए।
-अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरुरी या,
-50 फीसदी अंकों के साथ तीन साल इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक या,
-फिजिक्स और मैथ जैसे दो नॉन वोकेशनल विषयों के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स।

शारीरिक योग्यता

-उमीदवार की न्यूनतम हाइट 152.5 सेंटीमीटर से काम नहीं होना चाहिए।
-सीने का फुलाव 5 सेंटीमीटर अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण डिटेल्स

-वायुसेना अग्निवीर 2023 नोटिफिकेशन जारी : 11 जुलाई 2023
-वायुसेना अग्निवीर 2023 के लिए अप्लाई करने की शुरुआती तारीख: 27 जुलाई 2023
-अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2023
-परीक्षा की तिथि: 13 अक्टूबर 2023
-टोटल पद: 3500
-पद का नाम: अग्निवीर एयर इंटेक
-आवेदन करने की उम्र : साढ़े 17 से 23 साल
-हाइट: 152. 5 CMS
-सीना: 5 CMS
-आधिकारिक वेबसाइट: agnipathvayu.cdac.in

Exit mobile version