News Room Post

Allahabad University Admit Card 2020: यूजी और पीजी कोर्स की एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) ने अपने यूजी (UG Course) और पीजी (PG Course) के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है। जिसे आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट (University Official Website) पर जा कर देख सकते हैं।

यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in है। यहां पर जाकर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, पीजीएटी 2 और आईपीएस प्रवेश परीक्षा के लिए बाद में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2020 तक यूजीएटी, पीजीएटी 1, पीजीएटी 2 और अन्य प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जानी है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट, allduniv.ac.in पर विजिट करें। फिर एडमिशन 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।

बता दें कि प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 1 लाख 29 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जिसमें से 68,235 उम्मीदवारों ने बीए / बीएससी / बीकॉम जैसे यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है।

Exit mobile version