News Room Post

Government Job: इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट समेत कुल 1671 पदों पर मांगे गए आवेदन, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

Government Job: देश के विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

नई दिल्ली। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलीजेंस ब्यूरो ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 1671 है, जिसमें एसए/एग्जीक्यूटिव के 1521 पद और एमटीएस के 150 पद शामिल हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2022 से आरंभ हो जाएगी, जो 25 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी।

अनिवार्य योग्यता

आवेदन शुल्क – 500 रुपये

आयु-सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version