News Room Post

NATA Result 2020: आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

नई दिल्ली। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के सेकंड टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आप परिणाम नाटा के एग्जाम पोर्टल पर जा कर देख सकते हैं। जो उम्मीदवार 12 सितंबर को आयोजित एनएटीए 2020 के सेकंड टेस्ट में शामिल हुए हैं, वो अपने नतीजे इस पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं।

इससे पहले सेकेंड टेस्ट के नतीजे कल, 17 सितंबर को जारी किये जाने की सूचनी दी गयी थी, हालांकि सीओए ने परिणामों की घोषणा एक दिन के लिए टाल दी थी। लेेकिन अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है।उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए नाटा एग्जाम पोर्टल पर अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा, ईमेल और पासवर्ड के जरिये।

ऐसे करें चेक

— सबसे पहले आप एनएटीए एग्जाम पोर्टल, nata.in पर जाएं।

— फिर होमपेज पर NATA Second Test Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।

— अब अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।

— इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड करें।

Exit mobile version