News Room Post

Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना निकालेगी दिल्ली और हरियाणा के उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली, ऐसे करें आवेदन

indian army

नई दिल्ली। दिल्ली और हरियाणा के उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally 2021) का आयोजन करेगा। जिसमें दिल्ली और हरियाणा के गुरूग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूह) के लिए इस रैली का आयोजन किया जाना है। भर्ती अधिसूचना दिल्ली कैंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी किया गया। जिसके अनुसार, हिमाचल प्रदेश के उना स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 18 मार्च से 25 मार्च 2021 तक रैली का आयोजन किया जाना है।

डी फार्मा कटेगरी के लिए आयोजित रैली

बता दें कि ये भर्ती रैली सिपाही डी फार्मा कटेगरी के लिए आयोजित की जानी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती रैली में भाग लेना चाहते हैं वो इंडियन आर्मी के निर्धारित अप्लीकेशन पोर्टल पर जाएं। जो joinindianarmy.nic.in है। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की डेट 13 मार्च 2021 तक है।

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन

इल रैली में वो ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही फार्मा काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी स्टेट फार्मा काउंसिल से डी फार्म पास हो। जिसमें न्यूनतम 55 फीसदी अंक हो। हालांकि, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीफार्मा उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आयु की बात करें तो, उम्मीदवारों की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

फिजिकल योग्यता

फिजिकल योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार की हाइट कम से कम 170 सेमी होनी चाहिए। चेस्ट कम से कम 77 सेमी होनी चाहिए। लेकिन इन मानदंडों को इंडियन गोरखा, टाइबल एरिया, एक्ससर्विसमेन के पुत्रों और अन्य के लिए नहीं है। इसके अलावा इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक पर जाएं।

Exit mobile version