News Room Post

Army School Teacher Bharti 2020: आर्मी स्कूलों में इस पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन हुए शुरू

army school vaccancy

नई दिल्ली। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) ने सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका निकला है। अगर आप भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी पाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने देश के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों (Army Public Schools) में अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है।

सोसायटी ने विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी के चार हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी है। इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

पदों की जानकारी

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)

ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT)

म्यूजिक टीचर (PRT)

पीजीटी व टीजीटी में किन विषयों के लिए वैकेंसी

इंग्लिश – दोनों (पीजीटी व टीजीटी)

हिन्दी – दोनों

संस्कृत – सिर्फ टीजीटी

मैथ्स – दोनों

हिस्ट्री – दोनों

ज्योग्राफी – दोनों

इकोनॉमिक्स – सिर्फ पीजीटी

पॉलिटिकल साइंस – दोनों

फीजिक्स – दोनों

केमिस्ट्री – दोनों

बायोलॉजी – दोनों

बायोटेक्नोलॉजी – सिर्फ पीजीटी

साइकोलॉजी – सिर्फ पीजीटी

कॉमर्स – सिर्फ पीजीटी

कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेटिक्स – दोनों

होम साइंस – सिर्फ पीजीटी

फिजिकल एजुकेशन – सिर्फ पीजीटी

Exit mobile version