News Room Post

UPTET Exam: यूपीटेट परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट, यहां देखें

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी को होने जा रहा है। सभी पंजीकृत अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  updeled.gov.in पर 12 जनवरी को जारी किए गए थे। प्रदेशभर के चयनित केंद्रों पर ओएमआर (OMR) आधारित ऑफलाइन (Offline) मोड में परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। बता  दें कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा केंद्रों पर मास्क, सैनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे। अधिकारियों की ओर से बताया गया की परीक्षा की तैयारियां पूर कर ली गई हैं। यूपी टेट में दो पेपर शामिल हैं, जिसमें पहला पेपर कक्षा पहली से कक्षा पांच के छात्रों को पढ़ाने वाले अभ्यार्थियों का होगा, तो वहीं दूसरा पेपर कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाने वालों के लिए आयोजित किया जाएगा।

अभ्यार्थियों के लिए क्या हैं दिशा निर्देश?

परीक्षा से पहले अभ्यार्थियों के लिए कुछ खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी छात्रों को उन निर्देश का पालन करना होगा। सबसे पहले परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को प्रवेश-पत्र (Admit Card) की एक हार्ड कॉपी दिखानी होगी। इसके अलावा फोटो लगा हुआ कोई भी सरकारी पहचान पत्र साथ लाना होगा, जो छात्र के आवेदन पत्र से मिलता हो, साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना होगा। वहीं सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना जरूरी होगा। इसका अलावा कोरोना गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। बिना मास्क के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। रफ पेपर वर्क के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर ही शीट उपलब्ध कराई जाएगी।

पेपर लीक के चलते रद्द हुई थी परीक्षा

TET परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को होने था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से यूपी सरकारी ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। पेपर लीक मामले में प्रयागराज में परीक्षा नियामक निकाय के कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी।

Exit mobile version