News Room Post

Bihar Board 12th Result 2021: यहां देखें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के टॉपर्स

bihar board

नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास (Bihar Intermediate Results 2021) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। इस साल परीक्षा में कुल 78% छात्र पास हुए हैं। लगभग 13 लाख उम्मीदवार परिक्षा में शामिल हुए थे।

इस साल कुल 78% छात्र पास हुए। वहीं, आर्ट्स के 77.97 फीसदी, कॉमर्स के 91.48 फीसदी और साइंस के 76.28 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 10 लाख 45 हजार 950 स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं।

इस साल इंटर रिजल्ट में बेटियों ने ही कमाल किया है। तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियां ही टॉपर है। साइंस में नालंदा की सोनाली टॉपर, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश सयुंक्त रूप से टॉपर चुने गए हैं।

आर्ट्स में 77.97% छात्र हुए पास

कॉमर्स में 91.48% हुए पास

साइंस में 76.28% छात्र हुए पास

Exit mobile version