News Room Post

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास (Bihar Intermediate Results 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया। लगभग 13 लाख उम्मीदवार बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे थे। जिनका इंतजार अब खत्म हो गया। बोर्ड ने आज यानी 26 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। उम्मीदवार अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने इस साल सबसे पहले परीक्षाएं आयोजित की। कोरोना के चलते CBSE समेत अन्‍य सभी बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं। लेकिन बिहार बोर्ड ने 01 फरवरी से 13 फरवरी तक बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की थी। परीक्षा के रिजल्‍ट की घोषणा राज्‍य शिक्षामंत्री द्वारा की गई।

इन वेबसाइट्स पर करें रिजल्ट चेक-

onlinebseb.in

bsebssresult.com

biharboardonline.bihar.gov.in

ऐसे करें चेक रिजल्ट

— बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं।

— बिहार बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online है।

— फिर वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

— इसके लिए अब अपना रोल कोड और रोल नंबर एंटर करें।

— फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

— फ्यूचर के लिए आप अपने रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इन केस हैवी ट्रैफिक के चलते ये वेबसाइट काम नहीं करती तो तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSEB12ARollNumber/ BSEB12SRollNumber/ BSEB12CRollNumber (आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स) लिखकर 56263 पर सेंड करना होगा।

Exit mobile version