News Room Post

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के नामांकन प्रक्रिया आज से शुरु

12th class result

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड (Bihar Board) के इंटरमीडिएट (Intermediate) में सत्र 2020-22 के लिए स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया (Nomination Process Start) आज यानी 11 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इससे छात्र मनपसंद स्कूल और कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

अब छात्र 11 से 13 सितंबर तक स्पॉट नामांकन के लिए संबंधित स्कूल या कॉलेज में अपना आवेदन दे सकेंगे। वहीं, 15 से 18 सितंबर तक स्पॉट नामांकन लिया जायेगा और इससे पहले बिहार बोर्ड द्वारा प्रदेशभर के शिक्षण संस्थान में बची हुई सीटों की सूची ओएफएसएस पर गुरुवार को जारी की जाएगी।

इस नामांकन प्रक्रिया में प्रदेशभर के कॉलेज और स्कूल शामिल होंगे। छात्र कॉलेज और स्कूल की सूची देखकर बची हुई सीटों की जानकारी ले पाएंगे। इससे छात्रों को उनके मनपसंद स्कूल और कॉलेज में बची हुई सीटों की जानकारी भी मिल जाएगी। स्पॉट नामांकन के लिए 13 सितंबर तक आवेदन लेने के बाद संबंधित स्कूल और कॉलेज द्वारा 14 सितंबर को चयन सूची जारी की जायेगी।

चयन सूची स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट के अलावा नोटिस बोर्ड पर भी जारी की जाएगी। इसके बाद 15 से 18 सितंबर तक नामांकन लिया जायेगा। स्कूल और कॉलेज को नामांकित छात्रों की सूची को ओएफएसएस पर 20 सितंबर तक अपडेट कर देना है।

Exit mobile version