News Room Post

Bihar BSEB 12th Result 2023: जारी हुआ बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें चारों स्ट्रीम में कितने फीसदी पास हुए छात्र- छात्राएं

bihar board1

नई दिल्ली। बिहार के 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि बिहार बोर्ड का 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में बैठने वाले छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैसेज के लिए भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि पहले कहा गया था कि परीक्षा का परिणाम 11 बजे के बाद जारी किया जाएंगे लेकिन अब 2 बजे के बाद परिणाम घोषित किए गए हैं।

लाइव अपडेट………………

कॉमर्स स्‍ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट

सौम्‍या शर्मा और रजनीश पाठक- 475 अंक
भूमि कुमारी,कोमल कुमारी और तनुजा सिंह- 474 अंक
सृष्टि अक्षय और पायल कुमारी- 472 अंक


साइंस स्‍ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट

आयुषि नंदन- 474 अंक
हिमांशु कुमार और शुभम चौरसिया – 472 अंक
अदिति कुमारी- 471 अंक


सेकेंड नंबर के टॉपर्स को क्या मिलेगा…

दूसरे स्थान पर आने वाले टॉपर्स को 75 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडल बुक रीडर दिया जाएगा, जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये और किंडल बुक रीडर दिया जाएगा।


टॉपर्स को क्या मिलेगा ईनाम

इस बार टॉपर्स को सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये, लैपटॉप और किंडल बुक रीडर ईनाम के तौर पर दिया जाएगा।


टॉप छात्राओं के नंबर और प्रतिशत

साइंस – आयुषी नंदन( 474-94.8%)
कॉमर्स- सौम्या शर्मा (475- 95%)
आर्टस- मोहद्दिसा( 475- 95%)


टॉप कर लड़कियों ने मारी बाजी

बिहार बोर्ड में लड़कियां बाजी मार रही हैं। बोर्ड की 12वीं की कक्षा रिजल्ट में साइंस में आयुषी नंदन ने टॉप किया है जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या ने टॉप किया है तो आर्ट्स में मोहद्दिसा ने टॉप किया है।


चारों स्ट्रीम में पास छात्रों का प्रतिशत

साइंस स्ट्रीम- 83.92
कॉमर्स स्ट्रीम- 93.85
आर्ट्स- 82.74
वोकेशनल कोर्स- 85.25
सबका कुल प्रतिशत रिजल्ट- 83.07


बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 83.7 फीसदी रहा

रिजल्ट हुआ घोषित

जारी हुआ बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट, अभी करें बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक


ऐसे करें वेबसाइट के जरिए चेक…

1. पहले बिहार बोर्ड का परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
2. रिजल्ट पर क्लिक करें
3. Class 12 Intermediate Results शो होगा, उसपर क्लिक करें
4. पहले स्ट्रीम का सिलेक्शन करे और अपना विवरण भरें।
5. विवरण में अपना रोल नंबर, कक्षा और जन्मतिथि भरें।
6. विवरण भरने के बाद एंटर करें
7. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा
8. जरूरत के लिए मार्कशीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं


ऐसे करें मैसेज से चेक….

अगर बिहार बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाली बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट स्लो रहे तो आप एक एसएमएस से भी अपना परिणाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको BIHAR12 ROLL-NUMBER टाइप करना होगा और 56263 नंबर पर भेजना होगा। भेजने के बाद आपके फोन में आपका रिजल्ट आ जाएगा।


इस साल, बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं


बीएसईबी ने जानकारी करते हुए बताया है कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेंगे।


रिजल्ट आज तीनों  स्ट्रीम में जारी होगा। बिहार बोर्ड साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी करेगा।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि  इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परिणाम आज दिनांक 21.03.2023 को दोपहर 02:00 बजे माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो. चंद्रशेखर द्वारा जारी किया जाएगा।


बीएसईबी ने ट्वीट कर कहा है कि जो छात्र बीएसईबी कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें सुझाव दिया जाता है कि वे अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखें क्योंकि उन्हें अपने बिहार बोर्ड इंटर के परिणाम तक पहुंचने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विवरण दर्ज करना होगा

Exit mobile version