News Room Post

Bihar Health Department Recruitment 2021: बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Health Department Recruitment 2021

नई दिल्ली। बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट (Bihar Health Department) ने जूनियर रेजिडेंट (Junior Resident) के पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसका नोटिफिकेशन डिपार्टमेंट ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1430 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन कर दें। जो state.bihar.gov.in है।

आवेदन की लास्ट डेट

उम्मीदवारों तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मई, 2021 है। इसके बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंडियन मेडिकल काउंसिल से एमबीबीएस डिग्री धारक या समकक्ष डिग्री होना चाहिए।

उम्र

पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा यूआर महिलाओं के लिए 40 वर्ष, ओबीसी और बीसी के लिए 40 वर्ष और एससी और एसटी श्रेणियों के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए।

चयन

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट इस भर्ती के तहत, कुल 1430 पदों पर नियुक्तियां करेगा। जिसमें उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। वहीं, आवेदकों को काउंसिलिंग के समय आवेदन का ऑनलाइन प्रिंट लाने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version