News Room Post

BSEB Class 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के दसवीं के परिणाम हो सकते हैं आज जारी!, कैसे और कहां करें चेक अपना रिज्लट

नई दिल्ली। बीसीईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की थी। इस दौरान कुल 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। अब परीक्षा दिए उम्मीदवारों को उनके रिजल्ट का इंतजार हैं ऐसे में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सूचना हैं कि उनके 10वीं का रिजल्ट आज यानी 28 मार्च को दोपहर 2 बजे आ सकता हैं। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं अपना दसवीं का रिजल्ट बीसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

आज घोषित हो सकते हैं परिणाम-

जिन छात्रों ने अपने दसवीं के एग्जाम बिहार बोर्ड से दिए थे वो अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहे क्योंकि उनके दिए परीक्षा का परिणाम आज यानी 28 मार्च को घोषित किया जा सकता हैं। अगर आज रिजल्ट आता हैं तो आपको तुरंत परिणाम दिख जाए ऐसा बहुत कम ही होता हैं क्योंकि इस दौरान वेबसाइट क्रैश हो जाती हैं और अगर आप अपना रिजल्ट पहले देखना चाहते हैं तो जान लीजिए की आप किस तरह अपना रिजल्ट चेक करें। और साथ ही आप अपने रोल नंबर को अपने पास रखें और समय-समय पर जाकर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक करते रहे।

इन ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें दसवीं का रिजल्ट-

कैसे चेक करें अपना रिज्लट-

  1.  सबसे पहले आप http://biharboardonline.bihar.gov.in/  इस पर क्लिक करें।
  2.  इसके बाद “Download BSEB Metric 10th Result 2023” पर टैप करें।
  3.  अब  इसके साथ ही आप पूछी गई डिटेल को भरें, जिसमें आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर लॉगिन करना होगा।
  4.  अब आपके सामने आपकी दसवीं का रिजल्ट खुल जाएगा जिसको डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाले।

sms के जरिए कैसे जाने परिणाम-

  1.  सबसे पहले अपने मोबाइल में sms पर जाएं।
  2.  इसके बाद sms लिख कर, फिर BIHAR10 अपना रोल नंबर लिखें।
  3.  इसके बाद इस मैसेज को 56263  पर भेज दें।
  4.  आपका रिजल्ट आ जाएगा।
Exit mobile version