News Room Post

Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2021: बीएससीबी ने निकाली 200 असिस्टेंट पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Bihar State Cooperative Bank) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। बीएससीबी की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसके आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च है। बता दें कि कोरोना के चलते ये आवेदन ऑनलाइन होंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार इस नौकरी में इच्छुक हैं, वो बीएससीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो bscb.co.in है।

इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट के कुल 200 खाली जगहों को भरा जाना है। जिनमें से बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के लिए 19 पद हैं। डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के लिए 181 पद हैं।

जरूरी तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 9 मार्च, 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 26 मार्च, 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 26 मार्च, 2021

आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि- 10 अप्रैल, 2021

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- अप्रैल, 2021 में संभावित

ऐसे करें आवदेन

— इस पद पर आवेदन करने के लिए, सबसे पहले उम्मीदवारों को बीएससीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

— बीएससीबी की आधिकारिक वेबसाइट bscb.co.in है।

— इसके बाद होमपेज पर जाएं, फिर उपलब्ध रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।

— इसके बाद संबंधित भर्ती के क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Exit mobile version