News Room Post

BOI Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली कई पदों के लिए भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Bank Of India BOI

नई दिल्ली। अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। ये भर्ती ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट, वॉचमैन और फैकल्टी के लिए हो रही है। इसके लिए आप कैसे आलवेदन कर सकते हैं, हम नीचे बताएंगे।

बीओआई बैंक ने कोलकाता जोनल ऑफिस के अंतर्गत एग्रीकल्चर फाइनेंस एवं फाइनेंशियल इन्क्लूजन डिपार्टमेंट में आरएसआटीआई और बारासात के लिए विभिन्न सपोर्ट स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

ऐसे करें आवेदन

— उम्मीदवार सबसे पहले बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन करें।

— इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

— बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in है।

— इसके बाद कैरियर सेक्शन में दिये गये लिंक से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

— अप्लीकेशन फॉर्म को आप कैरियर सेक्शन में दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

— इसके बाद भरे गये आवेदन को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ इस एड्रेस पर जमा कराए – बैंक ऑफ इंडिया, जोनल ऑफिस, एग्रीकल्चर फाइनेंस एवं फाइनेंशियल इन्क्लूजन डिपार्टमेंट, 6वां फ्लोर, 5, बीटीएम सरणी, कोलकाता – 700001।

— बता दें कि आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2021 की शाम 4 बजे तक निर्धारित की गयी है।

Exit mobile version