News Room Post

Government Job: बीपीएससी ने निकालीं हेड मास्टर के पद पर हजारों भर्तियां, महिलाओं के लिए 13,761 पद आरक्षित

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका। बिहार राज्य में 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने हेड टीचर के कुल 40,506 पदों को भरने के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग द्वारा इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किए जा चुके हैं। इन पदों पर आवेदन की स्वीकृति 28 मार्च से शुरू हो चुकी है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है। इन भर्तियों में सबसे खास बात ये है कि इन बंपर भर्तियों में से 13,761 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन करने की शुरूआती तारीख- 28 मार्च 2022

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 22 अप्रैल 2022

योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें उसने कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। वहीं, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास डीलिड, बीटी, बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड बीलिड आदि कि डिग्री भी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि के बाद किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 75 प्रश्न सामान्य जानकारी और 75 प्रश्न डीएलएड विषय पर केंद्रित होंगे।

आयु-सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु-सीमा 60 वर्ष निर्धारित की गई है, बशर्ते अभ्यर्थी के पास कम से कम आठ साल शिक्षण कार्य करने का अनुभव हो।

वेतन

BPSC के जरिए हेड टीचर के पद पर चयनित व्यक्ति को 30,000 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

आवेदन-शुल्क

BPSC के इन पदों पर आवेदन करने के लिए 750 रुपए का शुल्क निरधारित किया गया है, जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को शुल्क के रूप में मात्र 200 रुपए देने होंगे।

वेबसाइट

नोटिफिकेशन, आवेदन आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

Exit mobile version