News Room Post

BSF Constable Recruitment 2021: 10वीं पास लोगों को BSF दे रहा सुनहरा मौका, जानिए क्या है आवेदन की लास्ट डेट

bsf mask

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका निकाला गया है। जारी की गई नई नोटिफिकेशन के अनुसार BSF में 7,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से BSF के इन पदों पर भर्ती की जाएंगी। इस भर्ती अभियान के जरिए BSF में 7545 कॉन्स्टेबल के अलावा CAPF, SSF और असम राइफल्स के कुल 25271 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं। बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। पदों पर आवेदन के लिए मात्र 3 दिन बचे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।

उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन भर सकते हैं। बता दें कि 10वीं पास युवा भी इन पदों के लिए आवदेन करने के योग्य हैं। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 2 सितम्बर तय की गई है। वहीं ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लास्ट डेट 4 सितम्बर रखी गई है।

BSF ने तय की आयु सीमा

सीमा सुरक्षा बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 23 साल से तक तय की गई है। साथ ही उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद की ना हो।

Exit mobile version