News Room Post

Government Job: टीचिंग, बैंक और इंजीनियर पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, देखें डिटेल्स

Government Job: आवेदन से पहले उस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही किसी भी पद पर आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना कतई न भूलें। हम यहां आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। इस महीने कई सरकारी संस्थाओं ने योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षक से लेकर बैंक और इंजीनियर के पदों पर रिक्तियां भरने के लिए सरकार तैयार है। आप इन संस्थाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर या व्यक्तिगत रूप से संस्था में जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी संस्थाओं के आवेदन स्वीकार करने के नियम आदि अलग हैैं। आवेदन से पहले उस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही किसी भी पद पर आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना कतई न भूलें। हम यहां आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था की अधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकालीं 9000 से ज्यादा भर्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल पदों की संख्या 9760 है। 18 से 40 साल तक के योग्य अभ्यर्थी 10 मई 2022 की रात 12 बजे तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in  पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में स्थित रिसेप्शन पर व्यक्तिगत रूप से जाकर अथवा इन नंबरों 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम एक पत्र भी भेज सकते हैं।

बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में सैकड़ों पदों पर आने वाली हैं वेकेंसी

बोर्ड रोड विंग, बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO), जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) ने मल्टी स्किल वर्कर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें कुल 303 पद  हैं, जिनमें 147 पद राजमिस्त्री (Mason) के लिए, 155 पद नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए है। गौरतलब है इन पदों पर केवल भारतीय पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अभी बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक छोटा सा नोटिफिकेशन जारी किया गया था। विस्तृत जानकारी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.bro.gov.in पर जल्द ही जारी की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकालीं कई  पदों पर वेकेंसी

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) के कई खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 26 अप्रैल, 2022  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आयु-सीमा 26-40 वर्ष निर्धारित की गई है।

Exit mobile version