News Room Post

Government Job: भारतीय नौसेना, ईआईएल, DU समेत कई क्षेत्रों में निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल

gvt job

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। सिडबी, भारतीय सेना और राष्ट्रीय राजमार्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों तक की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें भर्ती के लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना में सिविलियन कार्मिक भर्ती

इंडियन नेवी ने सिविलियन कार्मिक के 127 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। सभी योग्य उम्मीदवारों को विनिर्दिष्ट मानदंडों के अनुरूप शारीरिक फिटनेस परीक्षा पास करना होगा। कई चरणों में होने वाली विभिन्न परिक्षाओं को पास करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी, जो उनके प्रदर्शन/ मूल्यांकन के आधार पर तैयार मेरिट सूची पर आधारित होगी। इन पदों पर आवेदन की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसमें आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक आवेदक की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इंडियन नेवी द्वारा निकाले गए सिविलियन कार्मिक पदों की कुल संख्या 127  है।

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड

ईआईएल ने मैनेजमेंट ट्रेनी के विभिन्न पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट 2022 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ईआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट engineersindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर महाप्रबंधक (तकनीकी) के कुल 15 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च, 2022  निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के आचार्य नरेंद्र देव कॅालेज में प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर कई रिक्तियां आमंत्रित की गई हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 मार्च, 2022 निर्धारित की गई हैं।

सभी इच्छुक उम्मीदवार DU की ऑफिशियल वेबसाइट andcollege.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version