News Room Post

CBSE Class 10 Term 1 Result: सीबीएसई ने 10वीं टर्म-1 के परिणाम किए घोषित, छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने कक्षा 10वीं के टर्म 1 के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इस रिजल्ट का स्कोरकार्ड संबंधित स्कूलों की मेल पर भेज दिया है। सीबीएसई रिजल्ट अभी तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपलोड नहीं किए गए हैं। सभी स्कूल प्रशासन अपनी ऑफिशियल एजुकेशन मेल आईडी के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं के टर्म 1 की परीक्षा में शामिल सभी छात्र अपने-अपने संबंधित स्कूल प्रशासन के पास जाकर उनसे अपना स्कोरकार्ड ले सकते हैं। छात्रों को टर्म 1 के MCQ पर आधारित प्रश्‍नों के जवाब के बेस पर उन्‍हें प्रत्‍येक विषय में प्राप्‍त अंक दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों ने OMR शीट में परीक्षा आयोजित कराई थी, जो CBSE ने उपलब्‍ध कराई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार किया गया है।

छात्रों की मार्कशीट पर निम्‍न जानकारियां दी जाएंगी-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के स्‍कोर विषयवार तरीके से रिलीज़ किए हैं। साथ ही कोई भी छात्र पास या फेल घोषित नहीं किया गया है। इस पूरे सेशन का फाइनल बोर्ड रिजल्‍ट टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा। फाइनल रिजल्‍ट में दोनों टर्म एग्‍जाम के स्‍कोर सम्मिलित होंगे। Central Board of Secondary Education जल्द ही 12वीं कक्षा के परिणाम भी जारी कर देगा।

Exit mobile version