News Room Post

12th Board Exams: जुलाई में होंगे सीबीएसई 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम!, यहां पढ़ें सभी अपड़ेट्स

Exams

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते स्‍थगित हुई CBSE-ICSE बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला लेने के लिए रविवार को केंद्र सरकार (Central Government) मंत्रियों के समूह (GoM) के साथ 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम को लेकर एक बैठक हुई। जिसकी अध्‍यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसके अलावा इस बैटक में रमेश पोखरियाल निशंक समेत अन्‍य केंद्रीय मंत्री शामिल रहें। सुत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की आधिकारिक घोषणा शिक्षा मंत्री 01 जून को करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड एग्जाम को लेकर 1 जून को परीक्षा की तिथियों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। जो कोरोना प्रोटोकाल के साथ करवाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि जुलाई में सीबीएसई 12वीं के बोर्ड एग्जाम (CBSE Board 12th Exam 2021) कराए जा सकते हैं।

आज रविवार को 12वीं की परीक्षा के विषय पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई है और इस बैठक में परीक्षा कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर और रमेश पोखरियाल निशंक ने भी भाग लिया है। इस बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री तथा प्रमुख शिक्षा बोर्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया और बैठक में CBSE की तरफ से बताया गया कि वह जून अंत तक परीक्षा कराने में सक्षम है।

Exit mobile version