News Room Post

CBSE 12th Result 2021: अब 22 नहीं 25 जुलाई को आएगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, CBSE ने बढ़ाई तारीख

CBSE

नई दिल्ली। 12वीं कक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई तक आने वाला था लेकिन अब सीबीएसई (CBSE) ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाते हुए 25 जुलाई कर दिया गया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा, “स्कूल पूरी क्षमता के साथ रिजल्ट तैयार करने के कार्य में जुटे हुए हैं। लास्ट डेट 22 जुलाई होने के चलते शिक्षकों पर काफी दबाव है और अंतिम समय की आपाधापी में वह गलतियां कर रहे हैं और सीबीएसई को इन्हें ठीक करने का अनुरोध भेज रहे हैं। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के समक्ष आ रही इन समस्याओं को ध्यान में रखकर रिजल्ट तैयार करने की डेडलाइन 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई 2021 करने का फैसला किया है। सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस समय-सीमा में अंकों के मॉडरेशन का कार्य पूरा कर लें। अन्यथा उन्हें छोड़कर शेष स्कूलों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उनका रिजल्ट बाद में अलग से जारी किया जाएगा।”

आपको बता दें, इससे पहले बुधवार को सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि बोर्ड कर्मचारियों के लिए बकरीद की छुट्टी नहीं होगी। जारी किए गए नोटिस में ये भी कहा गया था कि कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करने की समयसीमा नजदीक है। अंतिम तिथि तक परीक्षा परिणाम का ऐलान करने और स्कूलों की मदद करने के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालय, परीक्षा विभाग और बोर्ड मुख्यालय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक काम करेंगे।

Exit mobile version