News Room Post

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर विजिट करना होगा। हालांकि, रिजल्ट से पूर्व किसी भी प्रकार के अपडेट्स के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर विजिट करना होगा।

वहीं रिजल्ट से जुड़े अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी।

वहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, ‘प्रिय छात्र, माता-पिता और अध्यापक सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसे https://t.co/kCxMPkzfEf वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। हम इसे संभव बनाने के लिए आपको बधाई देते हैं। मैं दोहराता हूं, छात्रों का स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है।’

इसके अलावा नतीजों की घोषणा किये जाने के बाद बोर्ड द्वारा छात्रों को डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर से सरकार के उमंग ऐप्प के जरिए उपलब्ध करायी जानी है। सीबीएसई रिजल्ट 2020 को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि उमंग ऐप्प पर कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की सीबीएसई रिजल्ट 2020 मार्कशीट डाउनलोड करने के यूजर इंटरफेस (यूआई) को अपडेट कर दिया है। इससे पता चलता है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा किये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और संभावना है कि परिणामों की तिथि के बारे में आज 13 जुलाई 2020 को आधिकारिक घोषणा कर दी जाए।

Exit mobile version