News Room Post

CBSE Compartment Result 2023: आज घोषित हो सकते हैं 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट, इन आसान स्टेप से करें चेक

नई दिल्ली। दसवीं और बारहवीं के कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित हो सकता है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भागीदारी निभाई है, वो अपना रोल नंबर और डिटेल तैयार रखे। हालांकि अभी परीक्षा परिणाम घोषित होने का निर्धारित समय आमने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि सोमवार 31 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

कैसे और कहां करें रिजल्ट चेक

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट देखने के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइड cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in. पर जाना होगा। डिटेल भरने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बता दें कि इस बार दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित हुई थी और 22 जुलाई तक चली थी। वहीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित हुई थी। रिजल्ट आज यानी 31 जुलाई को घोषित हो सकता है।

आसान स्टेप से करें चेक

1. सबसे पहले  सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइड cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in. पर जाए
2. पेज पर आपको Secondary School Examination 10वीं और 12वीं नजर आएगा। अपनी कक्षा के अनुसार ऑप्शन का चयन करें।
3.नई लॉगिन विंडो खुलेगी और वहां जाकर आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और बाकी डिटेल भरनी होगी।
4. जानकारी भरने के बाद समिट करें और स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने होगा
5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक कॉपी भी ले सकते हैं।

Exit mobile version