News Room Post

CBSE 12th Results 2021: सीबीएसई ने घोषित किए कक्षा 12वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

12th class result

नई दिल्ली। बीते हफ्ते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है। लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कोरोना के चलते सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की इस साल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। बता दें कि इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 12वीं में कुल 99.37% छात्र पास हुए हैं। इस साल 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का रिजल्ट 99.67 प्रतिशत रहा और लड़कों का रिजल्ट 99.13 प्रत‍िशत रहा। इस बार रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग और सीबीएसई के तय फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं। इससे पहले बोर्ड की ओर से रिजल्ट का टाइम बता दिया गया था। बोर्ड ने बताया था कि आज दोपहर 2 बजे परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे।

जो छात्र सीबीएसई की 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वो अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट CBSE.GOV.IN या फिर cbseresults.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सीबीएसई 12th का रिजल्ट ऐसे करें जारी

— सबसे पहले छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

— सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in है।

—  फिर होम पेज पर जाए, जिसके बाद 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर जाएं।

— 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर जाने के बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ करें।

— इसके बाद आपका 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा और आप इसे भविष्य के लिए प्रिंट ले सकते हैं।

पीओम मोदी ने पास हुए छात्रों को दी बधाई

पीएम मोदी ने 12वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट में पास हुए छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘इस साल बारहवीं कक्षा के बोर्ड के लिए उपस्थित हुए बैच ने अभूतपूर्व परिस्थितियों में परिक्षा दी। बीते एक साल में शिक्षा जगत ने कई बदलाव देखे। फिर भी, उन्होंने नए सामान्य को अपनाया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। उन पर गर्व हैं!’

Exit mobile version