News Room Post

CBSE Term 1 Exam 2021: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना, देखें डिटेल

cbse

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक सीबीएसई फिलहाल कक्षा 12वीं के लिए 114 और कक्षा दसवीं के लिए 75 विषय ऑफर कर रहा है। इन विषयों पर परीक्षा करवाए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह परीक्षाएं आयोजित करने में 45 से 50 दिन का समय लग सकता है।

माना यह भी जा रहा है कि जिस वजह से सीबीएसई ने निर्णय लिया है कि वह भारत और विदेशों के सभी संबंध स्कूलों की परीक्षाएं डेट शीट तय करके आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इसी साल सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएं 17 नवंबर से और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा 16 नवंबर 2021 से आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया है।

ग्रुप-वाइज ली जाएगी परीक्षा

सीबीएसई 10वीं में 75 और 12वीं में 114 विषय ऑफर कर रहा है। वहीं अब विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए उचित समय परीक्षा आयोजित कराने के लिए बोर्ड ग्रुप-वाइज परीक्षा आयोजित किए जाने की बात कही जा रही है। इसके मुताबिक सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षाएं ही नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाओं के फॉर्मेट में बदलाव

गौरतलब है कि इस साल सीबीएसई ने 2 टर्म में परीक्षाएं करवाए जाने का फैसला लिया गया है। जिनमें पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी तो वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में होंगी। दोनों टर्म की परीक्षाओं में सिलेबस के 50-50% प्रश्न पूछे जाएंगे।

Exit mobile version