News Room Post

NEET PG 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा कदम, नीट पीजी परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने एक और सख्त कदम उठाया है। बता दें कि जिस रफ्तार से कोरोना अपना विकराल रूप धारण कर रहा है, उसे देखते हुए केंद्र सरकार ने नीट पीजी परीक्षा 2021 भी स्‍थग‍ित कर दी है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना पैर पसार रही है। इसके चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे कदम उठाए गए हैं। वहीं केंद्र सरकार ने भी सुरक्षा की नजर से नीट पीजी परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि यह परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्द्धन ने एक ट्वीट किया। उन्होंने जानकारी दी कि, केंद्र सरकार ने कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रस्‍तावित नीट पीजी 2021 परीक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

उन्‍होंने कहा क‍ि परीक्षा की अगली डेट बाद में घोष‍ित की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि ये फैसला युवा मेडिकल स्‍टूडेंट्स की भलाई को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है।

वहीं इससे पहले CBSE की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया। जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी विषय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) और शिक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें ये बड़ा फैसला लिया गया।

इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।

Exit mobile version