News Room Post

Delhi Police Recruitment 2021: दिल्ली पुलिस ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में नौकरी करने के सपने देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। दिल्ली पुलिस की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, इन पदों पर काम करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन भर सकते हैं। Delhi Police की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाकर इन पदो के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर बताई जा रही है। यानी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ 5 दिनों का समय ही शेष बचा है।

इसके साथ ही उम्मीदवार सीधे (https://www.delhipolice.nic.in/) इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए Delhi Police में पदों की भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले आधिकारिक नोटिफिकेशन की जानकारी भी रख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों की भर्ती की  जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि

इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर बताई जा रही है। इस दौरान इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

मान्य योग्यता

इंजीनियर पद के लिए भर्ती कर रहे उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच में BE/ B.Tech या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही तीन साल का कार्य करने का अनुभव भी अनिवार्य माना गया है।

अकाउंट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA/M.Com होने के साथ 3 साल का अनुभव अनिवार्य किया गया है।

कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर में डिप्लोमा होने के साथ 6 महीने का अनुभव होना चाहिए।

इतनी होगी सैलेरी

इस प्रक्रिया में इंजीनियर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा। वहीं अकाउंट ऑफिसर पदों के लिए 40 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

Exit mobile version