News Room Post

Du First Cut off List 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ जारी, यहां करें चेक

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कई कॉलेजों ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट (First Cut off List) जारी कर दी है। जिसमें किरोड़ी मल कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, रामानुजन कॉलेज और सत्यवती कॉलेज शामिल हैं। बता दें कि इस साल प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन (Online Admission Process) आयोजित की जाएगी।

इन सभी कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए शनिवार को पहली कटऑफ जारी कर दी है। डीयू ने लगभग 70,000 सीटों पर दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की है।

सत्यवती कॉलेज

बीए-यूआर 93%, ईडब्लूएस 92%, ओबीसी 87%, एससी 84%, एसटी 83%, पीडब्लूडी 82%

बीए प्रोगाम- संस्कृत- यूआर 88%, ईडब्लूएस 87%, ओबीसी 85%, एससी 82%, एसटी 80%, पीडब्लूडी 77%

बीकॉम ऑनर्स- यूआर 96%, ईडब्लूएस 95.5%, ओबीसी 91%, एससी 81%, एसटी 80%, पीडब्लूडी 77%

किरोड़ी मल कॉलेज कटऑफ लिस्ट

बीए ऑनर्स इंग्लिश- यूआर 97.5 %, ओबीसी 95.5 %, एससी 92.50%, एसटी 90. 50%

बीए ऑनर्स हिंदी- यूआर 91 %, ओबीसी 90 %, एससी 89 % , एसटी 88%, एसटी 97 %

बीए ऑनर्स पॉलिटिकल सांइस- यूआर 99 %, ओबीसी 98%, ओबीसी, 97.05%

बीए ऑनर्स उर्दू- यूआर 80%, ओबीसी 79%, एससी 78%, 77%

बीए ऑनर्स ज्योग्रॉफी- यूआर 97%, ओबीसी 96% , एससी 95.50%, एसटी 95.50%

बीए ऑनर्स हिस्ट्री- यूआर 97.25%, ओबीसी 96%, एससी 94% एसटी 93%

वहीं, रामानुजन कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र और बीए ऑनर्स सांख्यिकी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए सबसे अधिक 97 फीसदी की कटऑफ जारी की है। जो सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए हैं। इसी तरह सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सबसे कम 83 फीसदी की कटऑफ जारी की गई है।

Exit mobile version