News Room Post

DU Recruitment 2023: डीयू ने सहायक प्रोफेसर के लिए निकाली वेकेंसी, आईए जाने पूरी डिटेल

DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज ने अस्सिटेंट प्रोफेसर के 109 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 10 मार्च 2023 है। ऐसे में उम्मीदवार के पास सिर्फ 11 दिन का समय है जिसमें वह इस आवेदन को भर सकते है। तो चलिए जानते है पूरी डिटेल-

नई दिल्ली। आज कल देश में रोजगार के लिए कई छात्र और छात्राएं ऐसे है जो नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे है। कुछ किसी एक्जाम की तैयारी कर रहे है।ऐसे में हर कोई नौकरी की तलाश में है अब अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपकी खोज पूरी हुई क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज ने अस्सिटेंट प्रोफेसर के 109 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी लास्ट डेट 10 मार्च 2023 है। ऐसे में उम्मीदवार के पास सिर्फ 11 दिन का समय है जिसमें वह इस आवेदन को भर सकते है। तो चलिए जानते है पूरी डिटेल-

कुल 109 पद के लिए निकली वैकेंसी

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर के लिए भर्तियां निकाली है ऐसे में जिन्हें यहां नौकरी चाहिए उनके लिए काफी अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार अगर इस फार्म को भरना चाहते है तो  वह इसकी ऑफिशियली वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस साइट पर आपको इस फार्म से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। DU ने सहायक प्रोफेसर के लिए कुल 109 भर्तियां निकाली है। तो चलिए जानते है सभी विभागों में आई वैकेंसी के विवरण को विस्तार से जानते है-

वैकेंसी डिटेल्स-

गणित विभाग- 12 पद

हिंदी विभाग- 12 पद

भौतिक विभाग- 10 पद

राजनीति विज्ञान विभाग- 10 पद

बॉटनी डिपार्टमेंट: 9 पद

अंग्रेजी विभाग: 9 पद

रसायन विज्ञान विभाग: 7 पद

जूलॉजी विभाग: 7 पद

समाजशास्त्र विभाग: 6 पद

वाणिज्य विभाग: 6 पद

इतिहास विभाग: 6 पद

संस्कृत विभाग: 5 पद

कंप्यूटर विज्ञान विभाग: 3 पद

अर्थशास्त्र विभाग: 3 पद

पर्यावरण विज्ञान विभाग: 2 पद

शारीरिक शिक्षा विभाग: 1 पद

पंजाबी विभाग: 1 पद

Exit mobile version