News Room Post

Education Budget 2023: ‘डिजिटल लाइब्रेरी और 157 नए नर्सिंग कॉलेजों…’, बजट में शिक्षा को डिजिटल करने पर पूरा फोकस

नई दिल्ली। संसद में साल 2023-24 का बजट पेश हो चुका है जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। बजट में हर वर्ग को लेकर कई तरह के ऐलान किए गए है। किसानों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए नवीन योजनाएं बनाने का ऐलान किया। बजट में शिक्षा को डिजिटल करने पर ज्यादा जोर दिया गया है। सरकार ने बजट भाषण में डिजिटल लाइब्रेरी का भी जिक्र किया, तो चलिए जानते हैं कि शिक्षा को लेकर सरकार ने क्या बड़े ऐलान किए हैं और डिजिटल लाइब्रेरी क्या है।

शिक्षा के क्षेत्र में किए गए ऐलान

1. सभी स्कूलों को भी डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा
2. राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना
3. बजट में युवाओं के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना की घोषणा
4. मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेज के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेजों की होगी स्थापना
5. आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल स्थापित करने की घोषणा
6. एकलव्य मॉडल स्कूलों में की जाएगी 38,800 शिक्षकों की भर्ती

क्या है डिजिटल लाइब्रेरी और कैसे करेगी गरीब बच्चों की मदद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में डिजिटल लाइब्रेरी का जिक्र किया है जिसे राज्य लेवल से लेकर वार्ड लेवल तक पर स्थापित किया जाएगा और सभी स्कूलों को इस लाइब्रेरी से जोड़ने का काम किया जाएगा। लाइब्रेरी की खास बात ये है कि बच्चों को ऑनलाइन ही सारी किताबें मिल जाएगी। किताबों के अलावा शिक्षा से जुड़े वीडियो, फोटोज और पीडीएफ भी मिल जाएंगे।

लाइब्रेरी डिजिटल होगी जिसे देश के किसी भी कोने में बैठा बच्चा एक्सेस कर पाएगा और शिक्षा प्राप्त कर पाएगा। लाइब्रेरी में सभी उम्र के बच्चों के हिसाब से किताबें मिलेगी, जिसमें भाषा से जुड़ी किताबें भी आसानी से मिल जाएंगी। खास बात ये है कि एक ही बुक को एक ही समय में कई बच्चे एक्सेस कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लाइब्रेरी बड़े सर्वर के साथ पूरी तरह हाइटेक होने वाली है।

Exit mobile version