News Room Post

CBSE Board Exams 2021: शिक्षा मंत्री निशंक ने छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद, बोर्ड एग्जाम को लेकर कही ये बात

नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शुक्रवार को छात्रों से ऑनलाइन संवाद किया। जिसमें उन्होंने सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम (CBSE Board Exams result) के संबंधी आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की योग्यता का पूरा ध्यान रखा जायेगा, साथ ही छात्रों की इच्छा के अनुरूप उन्हें परीक्षा देने का मौका भी दिया जायेगा जो अगस्त महीने में हो सकता है।

सोशल मीडिया पर छात्रों को संबोधित करते हुए निशंक ने कहा कि उन्हें छात्रों के ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। उनमें छात्रों के सवाल एवं कुछ आशंकाएं भी थी। लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण वे संवाद नहीं कर पा रहे थे।

निशंक ने ऑनलाइन संबोधन में आगे कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 करोड़ छात्र छात्राओं से विशेष लगाव है और छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में व्यापक दिशानिर्देश जारी किये हैं और वे सभी को प्राप्त हो चुके होंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसी पद्धति तैयार की है जिसमें सभी छात्रों की योग्यता एवं प्रखरता के अनुरूप परिणाम प्राप्त होगा। उच्चतम न्यायालय ने भी बोर्ड के पूरे प्रस्ताव का समर्थन किया है।‘‘

यहां सुनें निशंक का पूरा संवाद

Exit mobile version