News Room Post

JEE Advanced 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया परीक्षा तिथि का ऐलान, इस तारीख को होगा Exam

Ramesh Pokhariyal Nishank

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जेईई मेन 2 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी। इस परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई को किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी। इस बार 3 जुलाई को आयोजित होनेवाली इस परीक्षा को IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की बाध्यता की शर्त को भी हटा लिया गया है।

इस परीक्षा के आयोजन के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों, छात्रों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने इससे पहले अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए JEE Main 2021 की तारीखों की घोषणा की थी। यह परीक्षा चार चरणों में होगी। जिसके लिए तय तारीख 23 फरवरी से 26 फरवरी, 15 से 18 मार्च, 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई के बीच की रखी गई है।


इसके साथ ही IIT में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड की भी शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है। शिक्षा मंत्री की तरफ से ये दोनों घोषणाएं आज सोशल मीडिया के जरिए भी की गई। आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के 23 प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलता है।

वहीं JEE एडवांस्ड 2021 का इस बार आयोजन IIT बॉम्बे द्वारा किया जाएगा। इससे पहले पिछले वर्ष जेईई एडवांस 2020 का संचालन आईआईटी दिल्ली ने किया था।

Exit mobile version