News Room Post

UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस विभाग में 900 से अधिक पदों पर निकली रिक्तियां, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया और ज़रूरी योग्यता

up police

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो कैडर में हेड ऑपरेटर पदों पर भर्तियां आईं हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस में हेड ऑपरेटर के कुल 936 पद रिक्त हैं जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 379 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 92 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 252 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 195 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

योग्यता-

1.किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर साइंस / आईटी / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा

2.जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी

3.आयु सीमा- न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल (आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट)

4.आवेदन शुल्क- 400 रुपए

5.आवेदन की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2022

(अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।)

यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार UPPBPB Head Operator Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।

Exit mobile version